- प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 14 बारातियों की मौत
प्रतापगढ़जिले में तेज रफ्तार के कहर के चलते 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गयी. बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जानकारी के मुताबिक बोलेरो ड्राइवर को झपकी आ गयी जिससे हादसा हो गया. सभी नवाबगंज इलाके से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. एसपी अनुराग आर्य ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हादसा मानिकपुर इलाके के देशराज के पुरवा में हुआ है. - राजबब्बर और रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें वजह
लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस नेता राजबब्बर व प्रदीप जैन आदित्य समेत 9 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. यह आदेश कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और पुलिस बल पर हमला करने के एक आपराधिक मामले में गैरहाजिर रहने पर दिया है. साथ ही कोर्ट ने अभियुक्तों के जमानत दारों को भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. - यौन उत्पीड़न के आरोपी जेई के घर विभाग ने चस्पाई निलंबन की नोटिस
50 बच्चों से भी ज्यादा के साथ यौनशोषण करने व अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी सिंचाई विभाग के जेई राम भवन के घर पर गुरुवार को विभाग ने नोटिस चस्पा करवा दी है. नोटिस में लिखा है कि जेई की अनैतिक कार्यों में संलिप्तता के चलते निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि सीबीआई द्वारा यौन शोषण के आरोपी जेई को गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे बांदा पॉस्को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे 24 नवम्बर तक की न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. - यूपी में कोरोना के 2586 नए मामले, 40 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार फिर बढ़ी है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में प्रदेश में कोरोनावायरस के 2586 मामले सामने आए हैं - बिकरु कांडः विकास दुबे के साथियों ने फर्जी दस्तावेजों से हासिल किए थे हथियारों के लाइसेंस
बिकरु कांड की जांच कर रही एसआईटी की तीन सदस्यीय टीम ने बड़ा खुलासा किया है. टीम ने बिकरु कांड में लिप्त आरोपियों के असलहा और मोबाइल नंबर की जांच की. जांच के दौरान एसआईटी टीम ने पाया कि बिकरु कांड में मृतक कुख्यात अपराधी विकास दुबे के नौ साथियों ने फर्जी आईडी पर हथियारों के लाइसेंस प्राप्त किए थे. - छठ महापर्व का तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि
छठ महापर्व का तीसरा दिन सबसे खास होता है. इस दिन परवैतिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इससे पहले दिन भर परवैतिन निर्जला उपवास करती हैं. घाट ले जाने के लिए सूप और दउरा सजाती हैं और सबसे खास प्रसाद ठेकुआ भी बनाती हैं. इस बार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तिथि 20 नवंबर है. - केजीएमयू में दो घंटे तक तड़पता रहा मरीज, नहीं मिली स्ट्रेचर
इलाज के लिए केजीएमयू आया मरीज दो घंटें तक सड़क पर तड़पता रहा. मरीज को होल्डिंग एरिया में ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी नहीं मिली. इस बीच सुरक्षा गार्डों ने मरीज के परिजनों को हिदायत दी कि बिना स्ट्रेचर मरीज होल्डिंग एरिया में प्रवेश नहीं कर सकता. काफी मुश्किलों और हंगामे के बाद परिजन मरीज को गोद में उठाकर होल्डिंग एरिया में ले जा सके. - पीओके में भारतीय सेना द्वारा कार्रवाई की बातें फेक : डीजीएमओ
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्च पैड्स पर बड़ी कार्रवाई की है. इस पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई की बातें अफवाह हैं - राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने रेप पीड़िता के परिजनों का जाना दर्द
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंभीर रूप से झुलसी रेप पीड़िता की दिल्ली में हुई मौत के मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता बुलंदशहर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उनकी मांगें सुनीं. - बाइक बोट घोटालाः नोबेल बैंक के सीईओ विजय कुमार शर्मा गिरफ्तार
3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में नोबेल कॉपरेटिव बैंक के सीईओ विजय शर्मा को EOW मेरठ ने गिरफ्तार किया है. बैंक के सीईओ विजय शर्मा पर बाइक बोट के 70 करोड़ रुपये अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में लगाने का आरोप है. उन पर निवेश के नाम पर ग्राहकों से ठगी करने का भी आरोप है. वह निवेशकों के पैसे को इधर-उधर भी करते रहे हैं. निवेशकों ने पैसे की मांग की तो उन्हें खाली पड़े बैंक खातों के चेक थमा दिए गए. निवेशकों ने चेक खातों में लगाए तो वे बाउंस हो गए. इसके बाद बैंक के ग्राहकों और निवेशकों ने विजय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
राजबब्बर और रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी...यौन उत्पीड़न के आरोपी जेई के घर विभाग ने चस्पाई निलंबन की नोटिस...छठ महापर्व का तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
Last Updated : Nov 20, 2020, 7:25 AM IST