- दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या, दंपति ने खाया लीवर
कानपुर केघाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में दिवाली की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई. इस वारदात में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए न सिर्फ शराब के नशे में सात साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि बच्ची की गला काटकर निर्मम हत्या भी कर डाली. इतना ही नहीं हत्या के बाद मासूम के शव से अंग तक निकाल डाले. इसके बाद आरोपी युवकों के चाचा ने बच्ची का लीवर खा लिया. वहींमासूम की हत्या पर सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. - नीतीश का शपथ ग्रहण- जातीय संतुलन पर जोर, भाजपा के 7, जेडीयू के 5, VIP-HAM से एक-एक मंत्री
नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की दिलाई. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. ये दोनों नेता भाजपा के हैं. नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें ब्राह्मण से लेकर दलित समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया गया है. - LLB की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- गैंगरेप से थी आहत
बुलंदशहर जिले में LLB की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट देते हुए तीन आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं एसएसपी का कहना है कि पूर्व में छात्रा ने कोर्ट में अपने साथ दुष्कर्म किए जाने से इनकार कर दिया था - शराब के नशे में हुआ था विवाद, ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी युवक की हत्या
सीतापुरके शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की दूसरे पक्ष के लोगों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी, फिर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने थाने में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की तहरीर दी - देश के 130 करोड़ लोगों का को वैक्सीन टीकाकरण एक चुनौती : भारत बायोटेक
भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है, लेकिन भारत बायोटेक ने सोमवार को देश के सभी लोगों तक इसकी पहुंच स्थापित करने को लेकर सवाल उठाए हैं. भारत बायोटेक ने कोरोना से निजात दिलाने के लिए 130 करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने को एक चुनौती करार दिया है. - यूपी-उत्तराखंड के बीच अब कोई परिसंपत्ति विवाद नहीं: CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे के दौरान पिछले कई सालों से चल रहे परिसंपत्ति विवाद के खत्म होने की उम्मीद जगी है. मामले पर सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच कोई भी परिसंपत्ति विवाद नहीं है. - 'मिशन 2022' को लेकर मायावती ने इस समीकरण पर किया फोकस
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हुए 7 सीटों पर उपचुनाव में एक भी सीट ना जीत पाने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अब यूपी की सियासत में एक नई तरह की चाल चलने का काम किया है. बसपा के बेस वोट बैंक दलित के साथ अति पिछड़ा समीकरण को दुरुस्त करने को लेकर मायावती ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर पूर्वांचल की पिछड़ी जाति से आने वाले भीम राजभर को बैठा दिया है. - भाई को दे गई लंबी उम्र की दुआ, खुद के साथ हो गई ये अनहोनी
कन्नौजजनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की बाइक से गिरने के बाद मौत हो गई. मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नोरा गांव के पास का है. यहां बाइक पर सवार महिला गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. - भारतीय रेलवे ने तैयार किया 'एंटी कोविड कोच', हैंड्स फ्री होंगे कोच के नल
भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी कोविड कोच तैयार कर रहा हैं. कोच में कॉपर कोटिंग वाली रेलिंग लगाई गई है. वहीं कोच के नल, दरवाजों को भी हैंड्स फ्री किया गया है. इसे पैर से संचालित किया जाएगा. - यहां गोवर्धन पूजा पर खौलते दूध से नहाता है पुजारी
गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले में एक अनोखी परंपरा का आयोजन किया जाता है. इस पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी की पर स्थित मारकुंडी घाटी के वीर लोरिक स्मारक स्थल पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. जहां बृहद रूप से मनाई जाने वाली इस पूजा में कई मटकों में दूध भरा होता है और उसको आग की काठी पर रख दिया जाता है. एक पुजारी पूजा में न सिर्फ शामिल होता है. बल्कि खौलते दूध से स्नान भी करता है. इसके अलावा हवन कुंड में अपने सिर और शरीर को झोंक देता है और पुजारी को कोई नुकसान नहीं होता है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - नीतीश कुमार विधायक दल के नेता
कानपुर में बच्ची की हत्या के बाद दंपति ने खाया उसका लीवर... बुलंदशहर में LLB की छात्रा ने की आत्महत्या... देश के 130 करोड़ लोगों का को-वैक्सीन टीकाकरण एक चुनौती... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.