- यूपी में कोरोना के 654 नए मामले, संख्या पहुंची 20,211
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 654 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,463 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 20,211 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
- यूपी में बच्चों को नशे से बचाने के लिए NCB चलाएगा अभियान
सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में 94,000 बच्चे गंभीर नशे के आदी हैं जो कि एक बड़ी संख्या है. इन बच्चों को नशे की लत से दूर करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ जोन एक अभियान चलाएगा.
- योगी सरकार ने 8 जिलों में बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू का समय
यूपी के 8 जिलों में योगी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
- लखनऊ: कोरोना के मिले 36 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 401
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 401 पहुंच गई है, जबकि मौतों की संख्या 14 हो गई है.
- मेरठ: एक दिन में मिले 39 कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत
यूपी के मेरठ में गुरुवार को कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 85 साल के एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जिले में अब तक कोरोना के 874 मरीज सामने आ चुके हैं और 65 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
- सहारनपुर: ऑपरेशन से पहले होगा कोरोना टेस्ट, जांच के लिए लगी ट्रूनॉट मशीन