उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - today top-10-news

यूपी में कोरोना के 654 नए मामले... यूपी में बच्चों को नशे से बचाने के लिए NCB चलाएगा अभियान... मंदिर में फंदे से झूलता मिला पुजारी का शव... एक क्लिक में पढ़े उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

यूपी टॉप टेन न्यूज.
यूपी टॉप 10 न्यूज.

By

Published : Jun 26, 2020, 6:56 AM IST

  • यूपी में कोरोना के 654 नए मामले, संख्या पहुंची 20,211

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 654 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,463 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 20,211 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

  • यूपी में बच्चों को नशे से बचाने के लिए NCB चलाएगा अभियान

सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में 94,000 बच्चे गंभीर नशे के आदी हैं जो कि एक बड़ी संख्या है. इन बच्चों को नशे की लत से दूर करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ जोन एक अभियान चलाएगा.

  • योगी सरकार ने 8 जिलों में बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू का समय

यूपी के 8 जिलों में योगी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

  • लखनऊ: कोरोना के मिले 36 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 401

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 401 पहुंच गई है, जबकि मौतों की संख्या 14 हो गई है.

  • मेरठ: एक दिन में मिले 39 कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत

यूपी के मेरठ में गुरुवार को कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 85 साल के एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जिले में अब तक कोरोना के 874 मरीज सामने आ चुके हैं और 65 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

  • सहारनपुर: ऑपरेशन से पहले होगा कोरोना टेस्ट, जांच के लिए लगी ट्रूनॉट मशीन

यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी अस्पतालों में ऑपरेशन से पहले सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस जांच के लिए अस्पताल में ट्रूनॉट मशीन लगा दी गई है.

  • पीलीभीत: कोरोना संक्रमण का असर, इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा

यूपी के पीलीभीत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिले के शिव भक्त इस बार कांवड़ यात्रा नहीं कर सकेंगे.

  • बदायूं: बिजली का करंट लगने से देवर और भाभी की दर्दनाक मौत

यूपी के बदायूं में एक शख्स और उसकी भाभी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ महिला छत पर कपड़े धो रही रही थी.

  • बरेलीः मंदिर में फंदे से लटका मिला पुजारी का शव

बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में पुजारी की मौत से क्षेत्र में दहशत का महौल है. पुजारी का शव मंदिर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है. वहीं मृतक का मोबाइल भी नहीं बरामद हुआ है.

  • अलीगढ़ में 1 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

यूपी के अलीगढ़ में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए डीएम ने एडवायजरी जारी की है. जनता के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपील की गई है कि लोग अपने घरों एवं आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details