- मुरादाबाद में ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत, 10 की मौत, 25 घायल
अलीगढ़ हाइवे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब गलत साइड से आ रही मिनी बस एक डीसीएम से टकराने के बाद एक ट्रक से भी टकरा गई. मिनी बस और डीसीएम की टक्कर से आठ लोगों की मौत हो गई और करीब पच्चीस लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. - मथुरा में किसानों की महापंचायत आज, प्रशासन अलर्ट
मथुरा के नौहझील इलाके में किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान एकजुट होंगे और सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार करेंगे. - ट्रक ने मालगाड़ी में मारी टक्कर, पलटा डिब्बा
प्रतापगढ़ में यार्ड के में खड़े मालगाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी का एक डिब्बा पलट गया. घटना में किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है. रेल विभाग के अधिकारी अब मालगाड़ी के डिब्बे को क्रेन से पटरी पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. - ट्रेन से टकराकर उड़े बाइक के परखच्चे, देखें वीडियो
कानपुर महानगर में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रॉसिंग बंद होने पर युवक अपनी बाइक से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा होता है. तभी उसके हाथ से बाइक छूट जाती है और अचानक ट्रेन आ जाती है, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. - इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन
इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है. - संदिग्ध परिस्थितियों में तीन की मौत, ग्रामीणों ने कहा जहरीली शराब है वजह
आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. वहीं पुलिस अवैध शराब के स्थानों को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मौत कारण अभी साफ नहीं है. - लखनऊ मेट्रो ने शुरू किया अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से मेट्रो का सैनिटाइजेशन
यूपी मेट्रो रेल में अल्ट्रा वॉयलेट (पराबैंगनी) किरणों से मेट्रो कोच को सैनिटाइज किया जाएगा. ऐसा करने वाली यूपी मेट्रो रेल देश की पहली मेट्रो बन गई है. न्यूयॉर्क मेट्रो से प्रेरणा लेकर यूपी में यह व्यवस्था की गई है. - अटल जी के सहयोगी घटाटे के निधन पर लखनऊ में स्मृति सभा का आयोजन
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी एनएम घटाटे के निधन पर राजधानी लखनऊ में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विधि एवं न्याय मंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक समेत तमाम लोगों ने एनएम घटाटे के व्यक्तित्व के बारे में बताया. - UP में हुआ एक लाख 88 हजार करोड़ रुपए का औद्योगिक निवेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता संभालने के बाद यूपी में औद्योगिक निवेश को लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया है. वहीं अब उनके प्रयासों का असर दिखने लगा है. बीते साढ़े तीन वर्षों में एक लाख 88 हजार करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर हो रहा है. - प्रेम में संबंध बनाने वाले लड़कों को सजा देने के लिए नहीं पॉक्सो एक्ट : मद्रास HC
अदालत ने कहा कि हॉर्मोन एवं शारीरिक बदलाव के दौर से गुजर रहे किशोर लड़के एवं लड़कियों और जिनके निर्णय लेने की क्षमता अभी विकसित नहीं हुई है, उनको उनके अभिभावकों और समाज का समर्थन मिलना चाहिए.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
मुरादाबाद में ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत, 10 की मौत, 25 घायल......ट्रक ने मालगाड़ी में मारी टक्कर, पलटा डिब्बा......इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन.... जानिए देश प्रदेश की खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें