- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, 2 की मौत
उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित गौरिया कला के पास दिल्ली से बिहार जा रही एक स्कॉर्पियो का टायर फटने से वह 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इससे स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया है. - मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस, कहा- सोचा भी नहीं था
भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी. जीत के बाद उन्होंने सबका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं पहली महिला उप राष्ट्रपति बनूंगी, लेकिन मैं अंतिम नहीं हूं. यह तो शुरुआत है. हर छोटी लड़की जो देख रही है, उसे मैं कहना चाहती हूं कि अमेरिका संभावनाओं का देश है. - राफेल या सुखोई, एमआई-17 या अपाचे वायुसेना के लिए एकीकरण कितनी बड़ी समस्या ?
भारतीय वायु सेना को विभिन्न तरह के विमानों, हेलीकॉप्टरों और हथियार प्रणालियों से लैस किया जा रहा है. ये रूस, अमेरिका, फ्रांस और इजराइल में बने हैं, लेकिन इन्हें एक साथ मिलाकर पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार रखना कितनी बड़ी चुनौती है. - फर्रुखाबाद में परचून दुकानदार पर फायरिंग
फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक दुकानदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है. पंचाल घाट बंधा निवासी विजय पांडे की घर के बाहर ही परचून की दुकान पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. - पीलीभीत: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में से एक महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है, जबकि तीन का इलाज पीलीभीत जिला अस्पताल में चल रहा है. - नोटबंदी के चार साल : क्या नकली नोटों पर लगी लगाम ?
आठ नवंबर 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद तक देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं. बाद में आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए. कितनी प्रभावकारी रही पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना, एक नजर. - जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद बाइडेन ने पहली बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने ट्रंप को कहा कि आप मेरे दुश्मन नहीं हैं. - मुन्ना बजरंगी हत्याकांड केस गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ट्रांसफर
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की पत्रावली गाजियाबाद सीबीआई की अदालत में ट्रांसफर कर दी गई है. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का केस बागपत के जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन था. बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को यह केस ट्रांसफर हुआ था. नौ जुलाई 2018 को बागपत जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई थी. मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप कुख्यात सुनील राठी पर लगा था. सुनील राठी वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. - विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, हॉस्टल पर भी लटक रही ध्वस्तीकरण की तलवार
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर लगातार शासन का शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामले के तहत विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्टल पर भी ध्वस्तीकरण की तलवार लटकती नजर आ रही है. दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अल्लापुर स्थित उनके तीन मंजिला मकान को ढहाया था. इसके बाद पीडीए के निशाने पर उनके दो अन्य भवन हैं. - बिजनौर में अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलटा, दबकर तीन की मौत
बिजनौर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार चीनी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल पर पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दबे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - cm yogi adityanath
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे में 2 की मौत... मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस... फर्रुखाबाद में परचून दुकानदार पर फायरिंग... नोटबंदी के चार साल पूरे... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .