- नाथ पंथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आज शामिल होंगे सीएम योगी
गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार 'नाथ पंथ के वैश्विक प्रदेय' विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया है. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 20 मार्च को सीएम योगी करेंगे. इस कार्यक्रम में यूजीसी चेयरमैन डीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस सेमिनार को 6 सत्रों में विभाजित किया गया है. - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज पहुंचेंगे आगरा, योगी सरकार के 4 सालों का देंगे ब्यौरा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज आगरा पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सुबह करीब 9 बजे लखनऊ से राजकीय वायुयान से आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां उनका स्वागत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी करेंगे.अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करीब 8 घंटे ताजनगरी में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. - इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्यों छिड़ी बहस, आसान भाषा में समझें
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से इलेक्टोरल बॉन्ड की चर्चा तेज हो गई है. कई राजनीतिक पार्टियों ने इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को इससे संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करेगी. चुनाव आयोग को बॉन्ड पर आपत्ति नहीं है, लेकिन उसने इसकी पारदर्शिता पर बड़े सवाल उठाए हैं. क्या है सरकार का पक्ष, पूरी खबर समझने के लिए पढ़ें. - जालौन: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल
जालौनजिले के उरई मुख्यालय के नजदीक नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार शताब्दी बस देर रात अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस पलटने से चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया, जिसमें 10-12 से अधिक घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिनकी हालात बेहतर बताई जा रही है. जिला प्रशासन ने बस में सवार शेष यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराकर उन्हें गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया है. - दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी, गाजियाबाद में हुआ हादसा
गाजियाबाद में दिल्ली -लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के लगेज बोगी में आग लग गई हैं. जिसके कारण करीब 1 घंटे से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया है. दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. - अवैध रूप से धार्मिक निर्माण रोकने और उसे हटाने के लिए यूपी में बनेगा कानून
सड़क हो या सरकारी भूमि, उस पर अवैध रूप से कब्जा करके धार्मिक निर्माण करने पर रोक लगाने और यदि निर्माण हो गया है, तो उसे हटाने के लिए योगी सरकार कानून लाने जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग के चेयरमैन जस्टिस ए. एन. मित्तल ने इस संबंध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के कई निर्णयों का उदाहरण प्रस्तुत किया है - ट्रेन में मिले रुपयों पर दावा करने वाली कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत
कानपुर के स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में मिले 1 करोड़ 40 लाख रुपये से भरे बैग को खुद का बताने वाली कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के आयकर रिटर्न की जांच की है. वहीं अब आयकर अधिकारी यह जांच रहे हैं कि इस कंपनी ने पहली बार ट्रेन से रुपए भेजे थे या हमेशा ही भेजती रही है. - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर चढ़ी बस, 8 यात्री घायल
आगरा से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस उन्नाव जिले में डिवाइडर पर चढ़ गई. यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ. हादसे में 8 यात्री घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - लड़की पर तेजाब फेंकने वाले को आजीवन कारावास, 50 हजार जुर्माने की सजा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में युवती पर एसिड फेंकने वाले को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायालय ने दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. यह वारदात एक तरफा प्रेम के चलते अंजाम दी गई थी. - मां को सपने में हुआ एहसास और ...खाली प्लाट में मिला लापता यामीन का शव
यूं तो आपने बेटे के लिए ममता की कहानी फिल्मों में बहुत देखी होगी जिसमें मां को पहले ही बेटे के साथ अनहोनी का एहसास हो जाता है. लेकिन असल जिंदगी में ऐसा सुनने को मिल जाए तो कानों पर यकीन नही होता. जी हां ! ऐसा ही कुछ पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को देखने को मिला है. यहां 13 मार्च से लापता युवक की मां को सपने में न सिर्फ बेटे की हत्या किए जाने का एहसास हुआ है बल्कि तलाश करने पर सपने में दिखी जगह के आसपास ही बेटे का शव भी बरामद हो गया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up important news
नाथ पंथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आज शामिल होंगे सीएम योगी... डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज पहुंचेंगे आगरा, योगी सरकार के 4 सालों का देंगे ब्यौरा... जालौन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल... पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.