- जम्मू-कश्मीर: नगरोटा एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
नगरोटा बन टोल प्लाजा के पास जारी मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं. एनकाउंटर बन टोल प्लाजा के पास हुई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एक निजी वाहन में छिपे आतंकवादियों ने बन टोल प्लाजा के पास तैनात सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. - छठ पूजा 2020 : आज खरना से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरूआत, ये रहा विधि-विधान
महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. आज से इस चार दिवसीय पर्व का दूसरा दिन है. दूसरे दिन को खरना व्रत के नाम से जाना जाता है. छठ का त्योहार व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखकर मनाती हैं और खरना से ही व्रतियों का निर्जला व्रत शुरू होता है. - बुलंदशहर: रेप पीड़िता का गमजदा माहौल में किया गया अंतिम संस्कार, सीओ अतुल चौबे निलंबित
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रेप पीड़िता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका का शव देर रात गांव लाया गया, जहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. ऐहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. - गुपकर गठबंधन: जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दलों के घटते मतभेद
जम्मू-कश्मीर की विभिन्न पार्टियों ने मिलकर पीपुल्स अलायंस ऑफ गुपकर डिक्लेरेशन बनाया, जिसे भाजपा ने गुपकर गैंग' नाम दिया. इसका गठन केंद्र सरकार के अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के निर्णय का विरोध करने के लिए किया गया है. इनमें कुछ ऐसी पार्टियां भी हैं जिन्होंने एक समय में भाजपा के साथ गठबंधन करके एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था - जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, अवैध पिस्टल से की फायरिंग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केक को तलवार से काटने और अवैध पिस्टल से फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 31 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस तत्काल छानबीन में जुट गई. - आज विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
आज शाम 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद किसी भी व्यक्ति को बगैर सरकारी अनुमति के हनुमान चट्टी से आगे जाने पर मनाही होगी. बदरीनाथजी के कपाट खुलने के बाद यहां रावल पूजा करते हैं और बंद होने पर नारदजी पूजा करते हैं. यहां लीलाढुंगी नाम की एक जगह है. जहां नारदजी का मंदिर है. कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ में पूजा का प्रभार नारद मुनि के पास रहता है. - 401 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जेल वार्डन की परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 19 और 20 दिसंबर को दो पालियों में जेल वार्डन, फायरमैन और कॉन्स्टेबल घुड़सवार के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. यह परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में कराई जाएगी. वहीं कुल 401 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. यह पद 2016 में विज्ञापित किए गए थे .इन पदों में 3638 पद जेल वार्डन के 102 पद पुलिस घुड़सवार के और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद शामिल हैं. वहीं जो परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उनके दस्तावेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. - बांग्लादेशी भाइयों की ATS ने मांगी रिमांड, 19 को होगी सुनवाई
सहारनपुर से गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ के लिए एंटी टेररिस्ट स्क्वाएड (एटीएस) ने कोर्ट में 5 दिन की रिमांड मांगी है. जांच एजेंसी के अनुरोध पर सुनवाई के लिए एटीएस की विशेष कोर्ट ने 19 नवंबर की तिथि तय की है. मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद फारुख नाम के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करके 10 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. फिलहाल दोनों विदेशी नागरिक न्यायिक हिरासत में हैं. - मोबाइल फोन का लालच देकर बच्चों को घर बुलाता था शोषण करने वाला जेई
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बच्चों के साथ यौन शोषण व अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी सिंचाई विभाग का जेई मोबाइल फोन का लालच देकर बच्चों को घर पर बुलाता था. यह खुलासा एक बच्चे ने किया. बच्चे ने बताया कि आरोपी जेई बच्चों को गेम खेलने व यूट्यूब में वीडियो देखने के लिए अलग से मोबाइल दिया करता था. - यौन शोषण: जेई आज फिर होगा कोर्ट में पेश, CBI मलती रह गई हाथ
नाबालिगों का यौन शोषण करने के मामले में आरोपी जेई को बुधवार को बांदा की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई को आरोपी जेई की रिमांड नहीं दी है. आरोपी जेई वर्तमान में चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात है. आरोपी जेई के वकील की आपत्ति को देखते हुए कोर्ट ने इस मामले में गुरुवार की तारीख दी है. इसके पहले भी मंगलवार को आरोपी जेई को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां पर कोर्ट ने बुधवार की तारीख दी थी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - नगरोटा एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर... छठ पूजा 2020 के लिए आज खरना से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरूआत... यौन शोषण के मामले में जेई आज फिर होगा कोर्ट में पेश...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.