- श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का आज से शुभारंभ
राममंदिर में आमजन की सहभागिता के लिए पूरे देश में आज से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है. 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में देश के 13 करोड़ परिवारों से संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के 40 लाख कार्यकर्ता जनसंपर्क कर राममंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से समर्पण मांगेंगे. देश के लाखों कार्यकर्ता आधी आबादी से तक जायेंगे. ये देश के साथ ही विश्व का भी सबसे बड़ा अभियान होगा. समर्पण अभियान का नेतृत्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी करेंगे. इसकी मॉनीटरिंग के लिए विहिप ने एक विशेष एप भी बनाया है. - बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन, नहीं कटेगा केक
बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वां जन्मदिन आज शुक्रवार को प्रदेशभर में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. बसपा कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो मायावती का यह जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज बसपा के राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार स्थित मंडलीय कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें ना तो केक कटेगा और ना ही कोई भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर गरीबों को फल वितरण व कंबल वितरण किया जा रहा है. अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती दिल्ली में हैं. - आंदोलन का 51वां दिन, किसानों के साथ नौवें दौरे की वार्ता आज
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आज नौवें दौर की वार्ता होगी. वैठक विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे से होगी. - कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज
श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले की सुनवाई शुक्रवार को सिविल कोर्ट में सुबह 11 बजे से होगी. गौरतलब है कि जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर हिंदू आर्मी संगठन के प्रमुख मनीष यादव ने याचिका दायर की थी. आज सुबह 11 बजे सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में सुनवाई होनी है. - आज से होगा शुरू संसद भवन की नई इमारत का निर्माण
संसद भवन की नई इमारत का निर्माण आज (15 जनवरी) से शुरू होगा. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले विरासत संरक्षण समिति ने इसे मंजूरी दे दी है. समिति में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ बतौर सदस्य शामिल हैं - 16 जनवरी को प्रदेश के सिर्फ 311 केन्द्रों पर होगा कोरोना वैक्सीनेशन
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार यानी आज पत्रकार वार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. - सेना दिवस 2021 : राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने किया वीर सैनिकों को नमन
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने ट्वीट किया, 'हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी कर्तव्य के प्रति वीरता और सर्वोच्च बलिदान हमें नए सिरे से दृढ़ता के साथ खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है. - यहां बिना जमीन खोदे ही हजारों लीटर तेल हो गया चोरी
कौशांबी के कोखराज इलाके के जलालपुर बोरियों गांव के पास गुजर रही आइओसी ( इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) की पाइप लाइन में सेंध लगाकर कई लीटर तेल चोरी किया गया है. तेल को खेतों में फैला देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सूचना पर पहुंची कॉर्पोरेशन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सप्लाई बंद करा पाइप लाइन को दुरुस्त कराया. - पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक सिपाही घायल, 7 गिरफ्तार
सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है. वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश और एक सिपाही भी घायल हुआ है. वहीं इस दौरान 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. - 59 शहरों का होगा व्यवस्थित विकास, सरकार लाएगी मास्टर प्लान
प्रदेश सरकार ने अब बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों के भी विकास पर फोकस करना शुरू कर दिया है. नगर नियोजन विभाग की तरफ से प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. मास्टर प्लान लाने के बाद संबंधित सभी 59 शहरों में इसी के अनुरूप डेवलपमेंट किया जाएगा. 59 शहरों के लिए आने वाला मास्टर प्लान केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत लाया जाएगा
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - बसपा सुप्रीमो मायावती
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का आज से शुभारंभ...बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन...किसान आंदोलन का 51वां दिन, किसानों के साथ नौवें दौरे की वार्ता आज..आज से होगा शुरू संसद भवन की नई इमारत का निर्माण...जानिए उत्तर प्रदेश सहित देश की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें