- वाराणसी: केमिकल गोदाम में गैस लीक से अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार की रात गैस लीक का मामला सामने आया है. गैस की लीक की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस गैस लीक से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. - राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस आज, जानें बीमारी की मुख्य श्रेणियां
भारत में हर साल सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिससे कैंसर के लक्षणों और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. यह दिवस पहली बार 2014 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन द्वारा घोषित किया गया था. - प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा मुरादाबाद, ताजनगरी की भी हवा हुई जहरीली
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार को देशभर के 120 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की. जिसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर हरियाणा का फतेहाबाद रहा. जबकि यूपी का सबसे प्रदूषित शहर मुरादाबाद और ताजनगरी आगरा को 399 एक्यूआई के साथ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में 13वां स्थान मिला है. जबकि प्रदेश में आगरा को नौवां प्रदूषित शहर दिखाया गया है. - कोविड-19 से मौत के बाद परिजनों को मिलेगा बीमा का लाभ
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कोविड से मौत होने पर परिजन सरकारी योजना के तहत दो लाख रुपए तक की बीमा राशि का दावा कर सकते हैं. - बिहार चुनाव LIVE : तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान, पहले घंटे में 3.9 फीसदी वोटिंग
कटिहार के बूथ नंबर 51 में राज्यसभा सांसद (RJD) अशफाक करीम बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, "जिनके पास भी मताधिकार है वो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आएं और वोट डालें ताकि सही उम्मीदवार का चुनाव हो सके. - पीएम करेंगे दो एयरोब्रिज का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
वाराणसी स्थितलाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनाये गये एयरोब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. सोमवार को 10.30 बजे पीएम वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप ने दी है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो नये एयरोब्रिज बनाये गये हैं. - प्रयागराज: बच्चे को कोर्ट में पेश करने का आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी मेरठ को आदेश दिया है कि 4 साल के बच्चे के पिता, बाबा या जिस किसी की अवैध निरूद्धि में हो तत्काल मुक्त कराकर कोर्ट में पेश करें. मां वर्षा यादव की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने दिया है. कोर्ट ने सीजेएम मेरठ को बच्चे के पिता को इलेक्ट्रानिक माध्यम से तत्काल हाईकोर्ट का नोटिस रिसीव कराने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई 11 नवंबर को होगी. - दीपोत्सव 2020 में सीएम योगी जलाएंगे दीप, रामलला के करेंगे दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव 2020 के अवसर पर अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि स्थल पर भी दीप जलाएंगे. सीएम योगी ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अयोध्या में दीपोत्सव को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव 2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए. - देवरिया: छेड़खानी की शिकायत करने गए पिता की दबंगों ने की हत्या
यूपी के देवरिया में बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत करने गए पिता की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. - आगरा: ‘खेलो इंडिया’ का फर्जी विज्ञापन देकर ठगी, तीन गिरफ्तार
यूपी के आगरा में ‘खेलो इंडिया’ के नाम से फर्जी खेलों के आयोजन का विज्ञापन देकर खिलाड़ियों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्हें यूपी पुलिस ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स इंडिया (साई) की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - up big news
वाराणसी में केमिकल गोदाम में गैस लीक से अफरा-तफरी... प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा मुरादाबाद... ताजनगरी की भी हवा हुई जहरीली... कोविड-19 से मौत के बाद परिजनों को मिलेगा बीमा का लाभ... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.