- आगरा: ताजमहल में मासूम से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
ताजमहल परिसर में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एक चालक ने पांच साल की मासूम से छेड़छाड़ कर दी. बालिका मुम्बई से अपने परिवार के साथ ताजमहल दीदार करने आई थी. वो गार्डन के पास खेल रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. जब बच्ची ने शोर मचाया तो परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया. बच्ची के साथ छेड़छाड़ की खबर मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. - घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब समाज के कमजोर वर्ग के सदस्य को किसी स्थान पर लोगों के सामने अभद्रता, अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़े, ऐसी स्थिति में एससी-एसटी कानून के तहत अपमान या उत्पीड़न करना अपराध माना जाएगा. कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि घर के भीतर किसी भी गवाह की अनुपस्थिति में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) पर की गई अपमाजनक टिप्पणी अपराध नहीं है. - जम्मू-कश्मीर : पम्पोर के लालपोरा इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में हो रही मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. गुरुवार शाम पम्पोर के लालपोरा इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई है. - हाथरस गैंगरेप मामला: सीबीआई से हाईकोर्ट ने किया सवाल, कितने समय में पूरी होगी जांच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले में 2 नवम्बर को हुई सुनवाई पर आदेश सुना दिया है. कोर्ट ने 2 नवम्बर को हुई सुनवाई के बाद आदेशसुरक्षित किया था. कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए सीबीआई से पूछा है कि हाथरस घटना की जांच कितने समय में पूरी होगी. - भारत हो या फ्रांस अवाम का कानून हाथ में लेना चिंताजनक: मौलाना अरशद मदनी
फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाये जाने और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विवादास्पद बयान के बाद दुनिया भर में मुसलमानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. फ्रांस में एक के बाद एक चाकूबाजी की वारदात कर कई बेगुनाह लोगों की जान ले ली गई. कई देशों में फ्रांस के उत्पादों के बहिष्कार और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे है. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने बयान जारी कर ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. - अवैध अतिक्रमण ढहाने पहुंची टीम को देख शुरू कर दिया अखंड रामायण पाठ, जानें फिर क्या हुआ...
राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रही एलडीए टीम को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह चिनहट में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची टीम का लोगों ने विरोध करने लगे और कार्रवाई से बचने के लिए रामायण का अखंड पाठ शुरू कर दिया. इसके बाद कार्रवाई करने पहुंची टीम को बैरंग लौटना पड़ा. - सरकार ने पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सुगम और सहज बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए इस व्यवस्था को पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक बनाया जाए. इससे पेंशनधारक घर अथवा काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. - लद्दाख गतिरोध : सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी
भारतीय सेना शुक्रवार को होने जा रही कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले सभी स्थानों से चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी पर जोर देगी. आधिकरिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. - बटाईदारों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ: सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों, कृषि कार्य में लगे खेतिहारों को फसलोत्पादन में मदद करने के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं. उन्ही सहायता देने वाली योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली एक प्रमुख योजना है, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के किसानों और खेती करने वाले बटाईदारो के लिए भी लागू किया है. - हिंसा फैलाने वाले 8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर, ये तलाश रहे उन्हें
लखनऊ जिले में साल 2019 में सीएए और एनआरसी की आड़ में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में शामिल लोगों को चिह्नित करके गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी. अब लखनऊ पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज, चौक, हसनगंज के इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थीं. अब धर्मगुरु मौलाना अब्बास समेत 14 आरोपियों पर पुलिस ने पांच अपराधियों पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है. इनमें से 8 आरोपी वांटेड घोषित किए गए हैं. इसके लिए ठाकुरगंज से लेकर चौक क्षेत्र तक कई जगहों पर आरोपियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
आगरा स्थित ताजमहल में पांच साल की मासूम से छेड़छाड़...सुप्रीम कोर्ट ने कहा घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं...पम्पोर के लालपोरा इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.