- MP के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, UP में 3 दिन का राजकीय शोक
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में निधन हो गया है. उनके बेटे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उनके बेटे ने ट्वीट किया कि बाबूजी नहीं रहे... वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. इसके बाद यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई. - ... जब मायावती ने लालजी की कलाई पर बांधी थीं राखी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को निधन हो गया. वे 85 साल के थे. खास बात ये है कि लालजी टंडन भले ही बीजेपी के नेता रहे हों, लेकिन विपक्षी पार्टी बसपा (बहुजन समाज पार्टी) की सुप्रीमो मायावती से उनका भाई-बहन का रिश्ता काफी चर्चा में रहा है. - एटा: 7 अध्यापकों के प्रमाण पत्र निकले फर्जी, कार्रवाई जारी
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 7 शिक्षकों के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए हैं. इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही इनपर कार्रवाई की जाएगी. - राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी और एक कैदी के बीच झगड़ा हुआ था. - राजस्थान सियासी दंगल : बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा. सचिन पायलट समेत 19 विधायकों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है. - उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. वह बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. - बिहार : सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में घरेलू सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं. - लखनऊ: न सेनेटाइजेशन और न ही सोशल डिस्टेंसिंग, रामभरोसे राजधानी की मंडियां
यूपी की राजधानी में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन हलकान है और इंतजामों में जुटा हुआ है. इसके बावजूद शहर की मंडियों में लापरवाही का आलम है. मंडी के गेट पर बिना मास्क के प्रवेश करने से रोकने व थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कोई भी नहीं है. जिम्मेदारों ने ईटीवी भारत की टीम को देखकर आनन-फानन में सारे इंतजाम किए. - गोरखपुर के दो थाना क्षेत्रों में आज से 27 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन
गोरखपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकतम संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है. जहां आज 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शहर के गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. - सहारनपुर: बसपा सांसद ने परिवार समेत प्लाज्मा दान करने की जताई इच्छा
सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान परिजनों सहित कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट आए हैं. जिसके बाद सांसद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर परिवार सहित प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है. सांसद ने कहा कि कोरोना को मात देने के बाद वे और उनका परिवार पूरी तरह स्वस्थ है.
पढ़िए, उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - राज्यपाल लालजी टंडन का निधन
MP के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन... राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी ने की आत्महत्या की कोशिश... राजस्थान का सियासी दंगल... गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
यूपी टॉप 10 न्यूज