लखनऊ:राजधानी लखनऊ में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जमकर बारिश हुई. जोरदार बारिश होने के कारण राजधानी के प्रमुख मार्ग व कॉलोनी की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आई. सोमवार को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बारिश राजधानी लखनऊ में 46 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. राजधानी में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
सोमवार को उत्तर प्रदेश का बांदा जिला सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान इटावा जिले में रिकॉर्ड किया गया. जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को राजधानी में 46 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 13 मिलीमीटर, वाराणसी में 4 मिलीमीटर, बहराइच में 6 मिलीमीटर, प्रयागराज में 6 मिलीमीटर, बांदा में 18 मिलीमीटर, सुलतानपुर में 1 मिली मीटर, रायबरेली में 3 मिलीमीटर, झांसी में 37 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.