उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP WEATHER UPDATE: कृष्ण जन्माष्टमी पर आज भारी बारिश की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल - weather update up

आज 30 अगस्त 2021 को कृष्ण जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पहले हुई बारिश के चलते इस वक्त जगह जगह जलभराव और खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम जानकारी
मौसम जानकारी

By

Published : Aug 30, 2021, 8:10 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:10 AM IST

लखनऊ :आज 30 अगस्त 2021 कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण के जन्म के समय भी मूसलाधार बारिश हुई थी. इस बार भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों में हुई तेज बारिश ने भयंकर तबाही मचाई थी.

नदियों के बढ़े जलस्तर का तांडव साफ देखा गया था. इसके चलते जनधन की हानि हुई औैर फसलों को भी नुकसान हुआ. हालांकि अब स्थिति थोड़ा बेहतर है. नदियों का जलस्तर कम हुआ है और थोड़ी राहत मिली है.

उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश हो रही है. सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी.

रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इन जिलों में चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बाराबंकी इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में हुई बारिश
रविवार को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई यहां पर 49 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा सोनभद्र जिले में 23 मिलीमीटर, बहराइच में 18 मिलीमीटर, इटावा में 16, लखनऊ में 8 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 30 मिलीमीटर, हरदोई में 2 मिलीमीटर, बरेली में 4 मिलीमीटर, हमीरपुर में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर आगामी 2 सितंबर तक कहीं हल्की कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details