लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों की तस्वीर बेहद डरावनी है. गंगा यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण आई बाढ़ ने कई इलाकों को अपनी आगोश में ले लिया है. जिला प्रशासन व सरकार बाढ़ राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से यलो और औरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीरत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. विभाग के मुताबिक16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग में बहराइच, देवरिया, कुशीनगर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ 61 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर आज सोमवार को बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. आने वाले दिनों में बारिश का असर कम होगा गर्मी व उमस एक बार फिर अपना रंग दिखाएगी.
क्या है येलो अलर्ट