- Ranking: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने
विश्व एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है - संसद में हंगामा : विपक्ष पर हमलावर हुए आठ केंद्रीय मंत्री, सख्त कार्रवाई की मांग
संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी व अनुराग ठाकुर सहित 8 केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा और अमर्यादित व्यवहार करने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद में नियम तोड़ने व इस तरह का बर्ताव करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए कि कोई भी ऐसा करने का साहस नहीं करे. - अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार :केंद्र सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की कोशिश कर रही है. सीतारमण ने उद्योग मंडल सीआईआई की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई है. पाबंदियों को हटाए जाने के बाद से अर्थव्यवस्था में तेजी और पुनरूद्धार के संकेत मिले हैं. - काशी में बाढ़ से बिगड़े हालात, जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी
वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ के कारण लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई सर्वेक्षण कर वाराणसी व आसपास के जिलों में आई बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा ले रहे हैं. - यूपी में जन आर्शीवाद यात्रा के सारथी बनेंगे मोदी के मंत्री, बढ़ाएंगे सियासी तापमान
यूपीविधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर स्तर की तैयारी को आगे बढ़ा रही है. इसलिए प्रदेश में संगठन और सरकार के स्तर पर तमाम तरह के कार्यक्रम और अभियान चलाए जाने का फैसला किया गया है. इसी क्रम में पिछले दिन मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए यूपी के 7 नए मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ाएंगे. - सीएम योगी ने सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 साल में रिकॉर्ड भर्तियां हुई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. लखनऊ के लोकभवन में आयोजित समारोह में करीब 200 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं (667 एलटी ग्रेड और 179 प्रवक्ताओं) को जॉइनिंग लेटर दिया गया है. इनमें से 200 शिक्षकों को लोकभवन में और बाकी बचे हुए शिक्षकों को उनके जिले में ही सांसद और मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. - 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस प्रदेश में चलाएगी 75 घंटे का 'जय भारत महासंपर्क' अभियान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 घंटे का जय भारत महासंपर्क (Jai Bharat Maha Sampark) अभियान चलाएगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 19 से 21 अगस्त तक जय महाभारत संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 90 लाख लोगों से कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया जाएगा. इस दौरान चिह्नित गांवों में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. - वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए होगा ऑन द स्पॉट पंजीकरण
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सरकार ने वैक्सीनेशन पर जोर देने का फैसला किया है. इसलिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए शनिवार का विशेष दिन तय किया गया है. इस दिन ऑन द स्पॉट पंजीकरण की सुविधा होगी. - दालमोठ खिलाने के बहाने किशोर के साथ कुकर्म, मुकदमा दर्ज
काकोरी में एक नाबालिग से दालमोठ खिलाने के बहाने कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले युवक ने उसके साथ कुकर्म किया. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चे को डाक्टरी के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. - शौहर ने बीबी को दिया तीन तलाक, थाने पहुंची पीड़िता
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने बीबी के साथ मारपीट करने के बाद तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति पर पहली शादी छिपाने और धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मारपीट और 6 माह के बच्चे का गर्भपात होने का आरोप भी लगाया है. गुरुवार को पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने...विपक्ष पर हमलावर हुए आठ केंद्रीय मंत्री, सख्त कार्रवाई की मांग...बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश टॉप टेन न्यूज