- अपने बेस्ट ओलंपिक के समापन समारोह में बेहद खुश नजर आया भारतीय दल
टोक्यो ओलंपिक 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज यानी रविवार को इन खेलों का आखिरी दिन है. आज सभी देश ओलंपिक विलेज से विदा लेंगे और फिर 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में मिलेंगे. सभी देशों के धव्जवाहक अपने-अपने देश के झंडे के साथ स्टेडियम में आ गए हैं. भारत का झंडा कुश्ती खिलाड़ी और इन खेलों में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले बजंरग पूनिया के हाथों में है. - चुनावी मंथन : भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- ब्रज से ही निकलेगा जीत का रास्ता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता ब्रज से होकर ही निकलेगा. बैठक में जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 बेहद करीब है. अब कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगें. केंद्र के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं को उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाएं. - Closing Ceremony: उज्जवल भविष्य के वादे के साथ टोक्यो ओलंपिक में समापन किया भारत ने
कोरोना की वजह से भले ही टोक्यो ओलंपिक खेलों में एक साल की देरी से हुए, लेकिन जापान ने खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन कर पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया. टोक्यो में 16 दिन तक चले ओलंपिक गेम्स का आज समापन समारोह हो गया. समापन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू हुआ, जिसमें भारत के हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों ने भाग लिया. भारत की झोली में एक गोल्ड समेत कुल सात मेडल आए. - 'अब्बाजान' कहने पर शिवपाल ने दी नसीहत, कहा- शब्दों की मर्यादा बनाकर रखें
उत्तर प्रदेश में 'अब्बाजान' शब्द पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री योगी द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को 'अब्बाजान' कहने की टिप्पणी के बाद उन पर राजनीतिक दलों द्वारा हमला किया जा रहा है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजनीति में लोगों को शब्दों की मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि नेताओं की कही हुई बात का जनता पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. - अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री को बताया नकली, कहा- असली 'केशव' हमारे पास
विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के जतन करने में जुट गई हैं. जहां उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को रिझाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं पिछड़ा वर्ग को भी कोई भी पार्टी दरकिनार नहीं कर रही है. पिछड़ा वर्ग को अपने साथ लेने के लिए सभी पार्टियां लालायित हैं. मौर्य, सैनी, शाक्य, कुशवाहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महान दल में आस्था रखते हैं और उस महान दल की आस्था समाजवादी पार्टी के साथ है. ऐसे में इस बार महान दल ने समाजवादी पार्टी सपा को समर्थन दिया है. सपा को अपनी ताकत दिखाने के लिए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर महासम्मेलन आयोजित किया. इस महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे. - पदक वीरों के साथ प्रदेश के ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी सरकार : सीएम योगी
देश लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को यूपी सरकार सम्मानित करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों विशेष रूप से पुरुष और महिला हॉकी की पूरी टीम को राज्य सरकार आमंत्रित करेगी और उनका अभिनन्दन करते हुए उन्हें सम्मानित करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के 10 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलम्पिक में प्रतिभाग किया है. प्रदेश सरकार ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के साथ देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को हृदय से अभिनन्दन करते हुए उन्हें बधाई देती है. उन्होंने कहा कि जिन 7 खिलाड़ियों ने देश के लिए सम्मान हासिल किया है, उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने लिए उत्तर प्रदेश में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. - कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज है असरदार : आईसीएमआर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी तथा इन दोनों टीकों की एक-एक खुराक लेने से उनमें बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. - ईओएस-03 का प्रक्षेपण : अंतरिक्ष में एक और छलांग लगाने को तैयार भारत
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अगले सप्ताह जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण किया जाएगा. इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण 12 अगस्त को सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा. हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तरह की उपलब्धि हासिल करने से देश का जश्न जरूर दोगुना होने वाला है. - मानवता शर्मशार : कोविड संक्रमित के शव से जेवर चोरी, पुलिस कर रही जांच
वृंदावन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार के लिए भर्ती महिला मरीज की मृत्यु के बाद अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर पर उसके जेवरात चोरी करने का आरोप लगा है. न्यायालय के आदेश पर अस्पताल प्रबंधक सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला को संक्रमण की शिकायत होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा पहने हुए गहने चोरी कर लिए गए, इसके साथ ही उपचार के नाम पर अवैध वसूली की गई है. - 'आप' के संजय सिंह का नया खुलासा, कहा- 'जल शक्ति मिशन में हुआ 35 हजार करोड़ का घोटाला'
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके करीबी मंत्री महेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रहे एक लाख बीस हजार करोड़ के जल शक्ति मिशन में 30 से 35 हजार करोड़ का घोटाला किया गया है. इस घोटाले में मुख्यमंत्री और उनका कार्यालय भी शामिल है. संजय सिंह ने कहा कि जिस रश्मि मैटेलिक्स से पाइप की खरीद की गई, उसकी पाइप घटिया होने के कारण ओडिशा मध्य प्रदेश वेस्ट बंगाल पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर तथा भारतीय सेना ने घटिया पाइप होने के कारण रिजेक्ट कर दिया था.
अखिलेश ने उपमुख्यमंत्री को बताया नकली, कहा- असली 'केशव' हमारे पास...पढ़िए दस बड़ी खबरें - टोक्यो ओलंपिक 2020
उज्जवल भविष्य के वादे के साथ भारत ने टोक्यो ओलंपिक का किया समापन...'अब्बाजान' कहने पर शिवपाल ने दी नसीहत, कहा- शब्दों की मर्यादा बनाकर रखें...पदक वीरों के साथ प्रदेश के ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी सरकार...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश समाचार