भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई. 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है.
नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी के दर्शन पूजन का विधान है. सिंह पर सवार माता कात्यायनी की उत्पत्ति महिषासुर का अंत करने के लिए परमेश्वर के नैसर्गिक क्रोध के कारण हुआ. शक्ति स्वरूपा की उत्पत्ति महर्षि कात्यायन के आश्रम में हुआ, जिसके कारण माता का नाम कात्यायनी पड़ा.
कोरोना संक्रमण के बीच देश भर के विभिन्न शहरों में रविवार को एनडीए की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. ये एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की गई. लखनऊ में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ठप रही, ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लखनऊ के गुडंबा इलाके में एक शख्स से एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी सेकंडहैंड कारों के कारोबार का झांसा देकर किया गया है. फिलहाल पुलिस तीन जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.