लखनऊ:राजधानी में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ती दिख रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है. मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से सात लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं 240 नए मरीज मिले हैं. साथ ही 309 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
सर्विलान्स एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9,706 लोगों के नमूने लिए हैं. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अब तक 54,217 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. इनमें 51,889 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं. मौजूदा समय में 2,328 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कम मरीज मिलने से राहत
इंदिरानगर और गोमती नगर में लगातार मरीजों की संख्या घट रही है. इससे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक लगातार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है. संक्रमित के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है. नतीजतन समय पर मरीजों की पहचान हो रही है.
सीएमओ ने बताया कि इंदिरा नगर में 18 और गोमती नगर 22 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इन इलाकों में रोजाना 35 से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि हो रही थी. रायबरेली रोड 15, आलमबाग 10, चौक 19, आशियाना 14, तालकटोरा 12, जानकीपुरम 13 और हजरतगंज में 11 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं. इसके अलावा विकास नगर, चिनहट और हसनगंज में 10-10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
राजधानी में अब कोरोना जांच के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. अब ऐप के जरिये नजदीकी कोविड जांच सेंटर का पता चला जाएगा, जहां लोग आसानी से जाकर जांच करवा सकते हैं. सीमएओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कई बार लोगों में गवर्नमेंट कोविड फैसिलिटी सेंटर की जानकारी का अभाव देखने को मिला है. लोग फोन करके अपने आसपास कोविड जांच सेंटर की जानकारी करते हैं. उसी समस्या को दूर करते हुए 'मेरा कोविड सेंटर ऐप' को लांच किया जा रहा है, जिसमें राजधानी के सभी 23 गवर्नमेंट कोविड फैसिलिटी सेंटर के नाम रहेंगे. यहां कोरोना जांच पूरी तरह से मुफ्त होगी.
गूगल मैप से जुड़ेगा ऐप
सीएमओ ने बताया कि ऐप पर सभी सेंटर की डिटेल अपलोड कर दी गई है. सेंटर का पता गूगल मैप पर जोड़ा गया है. ऐसे में कोविड जांच करवाने वाले गूगल के माध्यम से अपने नजदीकी कोविड सेंटर पहुंच जाएंगे. इसके अलावा सेंटर का नाम और कांटेक्ट नंबर की भी जानकारी मिलेगी.