उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः शनिवार को क्या है सब्जियों, फलों और अनाज के दाम, डालें नजर - लखनऊ में शनिवार को अनाज के रेट

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. धीरे-धीरे शहर की करीब 50 हजार दुकानें खुल रही हैं. वहीं शहर की सब्जी मंडियों में शनिवार को सब्जियों,फलों और अनाज के दामों में असर देखा गया.

saturday fruits, vegetables and grains price in lucknow
शनिवार को सब्जी,फल और अनाज के दाम

By

Published : May 23, 2020, 12:35 PM IST

लखनऊ: जिले में लॉकडाउन की वजह से शहरवासियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन काफी रियायतें दे रहा है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों, फलों और अनाज के दामों में लॉकडाउन का काफी असर देखने को मिला. तो आइए जानते हैं आखिर आज क्या है राजधानी में सब्जियों, फलों और अनाज के दाम

सब्जियों के नाम कीमत (प्रति किलो)
बैंगन 20रुपये
परवल 25 रुपये
कटहल 30 रुपये
हरी मिर्च 30 रुपये
अदरक 90 रुपये
लहसुन 50 रुपये
पालक 20 रुपये
करेला 20 रुपये
टमाटर 25 रुपये
अरबी 30 रुपये
शिमला मिर्च 40 रुपये
कद्दू 15 रुपये
भिंडी 25 रुपये
धनिया 30 रुपये
कच्चा आम 45 रुपये
लौकी 20 रुपये
तोरई 15-20 रुपये
प्याज 10 रुपये
नींबू 30 रुपये
खीरा 30 रुपये
आलू 20 रुपये
फलों के नाम कीमत (प्रति किलो)
आम 100 रुपये
सेब 140-160 रुपये
अनार 70-90 रुपये
अंगूर 50-70 रुपये
संतरा 50 रुपये
तरबूज 30 रुपये
खरबूज 60 रुपये
केला 40-50 रुपये दर्जन
पपीता 35 रुपये
अनाज के नाम कीमत (प्रति किलो/लीटर)
सूरजमुखी अरहर दाल 80 रुपये
पुखराज अरहर दाल 86 रुपये
डायमंड अरहर दाल 65 रुपये
चना दाल 60 रुपये
मूंग दाल 60 रुपये
गेहूं 20 रुपये
चावल 30 रुपये
चीनी 38 रुपये
चना 45 रुपये
खड़ा मूंग 90 रुपये
बेसन 75 रुपये
मसूर दाल 65 रुपये
आटा 22 रुपये
तेल 100 रुपये
रिफाइंड तेल 110 रुपये

लॉकडाउन 4.0 में शासन और प्रशासन लोगों तक सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भरसक कोशिश कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी,फल और अनाज उपलब्ध करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details