लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे. यहां पर वे लखनऊ छावनी स्थित 17 मंजिला अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. चीन और पाकिस्तान सीमा पर तनातनी के बीच रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख का लखनऊ दौरा काफी अहम है. यहां पर वे मध्य कमान मुख्यालय में उत्तराखण्ड की चीन सीमा पर सेना की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
छावनी में आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे रक्षा मंत्री - lucknow news in hindi
राजधानी लखनऊ स्थित छावनी में नए 17 मंजिला सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान अस्पताल का भूमिपूजन आज 16 जनवरी को होगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी आधारशिला रखेंगे. उनके साथ थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के लखनऊ आगमन को देखते हुए सेना ने छावनी में अलर्ट जारी कर दिया है.
अस्पताल के निर्माण में खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने के लखनऊ आगमन पर छावनी में सेना की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां पर सेना ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है. लखनऊ स्थित छावनी क्षेत्र में नए 17 मंजिला मध्य कमान अस्पताल का निर्माण होना है. मध्य कमान के इस अस्पताल को बेस अस्पताल की खाली जमीन पर बनाया जाएगा. चार चरणों में इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होगी. इस अस्पताल का निर्माण चार साल में पूरा होना है. 17 मंजिल के इस अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग से लेकर वार्ड, ओपीडी और लैब की भी सुविधा होंगी.
इस तरह की होंगी सुविधाएं
अस्पताल को जिस तरह से डिजाइन किया गया है, उसमें सभी ओपीडी भूतल पर होंगी, जबकि पहली मंजिल पर जांच के लिए लैब और रेडियोलॉजी विभाग तैयार किए जाएंगे. दूसरी मंजिल पर आइसीयू और तीसरी से 17वीं मंजिल तक जवानों, जेसीओ और अफसरों के लिए वार्ड रिजर्व होंगे. अस्पताल भवन के निकट ही पांच नए ब्लॉक होंगे. इनमें इमरजेंसी उपचार की व्यवस्था होगी.