लखनऊ:केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. साथ ही शहर के युवराज पैलेस में आयोजित मतदाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रक्षामंत्री यहां दोपहर 12 बजे मां संकटा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद संकटा देवी से सदर चौराहा होते हुए मेन रोड से हमदर्द तिराहा तक दुकानदारों से जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज अलीगढ़ आ रहे हैं, जहां वह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गढ़ अतरैाली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. अतरौली सीट पर पूर्व सीएम के पौत्र व राज्यमंत्री संदीप सिंह मैदान में हैं. इसके अलावा शाह बदायूं में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आज प्रचार करेंगे तो वहीं, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर और मथुरा के दौरे पर रहेंगे.
इधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज शामली में होंगे. यहां वो संयुक्त प्रेसवार्ता करने के बाद समाजवादी रथ पर सवार होकर जनसंपर्क करेंगे. सपा की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव और जयंत सिंह हेलीकाप्टर से करनाल रोड स्थित बीएसएम स्कूल के मैदान पर पहुंचेंगे. यहां से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर रोड स्थित रजवाड़ा फार्म में दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेसवार्ता करेंगे. डेढ़ बजे से समाजवादी रथ पर सवार होकर जनसंपर्क करेंगे. शामली में जनसंपर्क करते हुए कांधला, एलम, बड़ौत के रास्ते बागपत पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: कांग्रेस ने अखिलेश और शिवपाल को दिया वॉकओवर, निभाई परंपरा