लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर और सोनभद्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चंदौली और आजमगढ़ में और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मऊ, आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे.
वहीं, बात अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की करें तो वो आज जौनपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज पूर्वांचल में प्रचार करेंगे तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मिर्जापुर, चंदौली और गाजीपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.