लखनऊ:20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए आज शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में यूपी में सभी सियासी दिग्गज आज सूबे की विधानसभा सीटों पर अपना दम दिखायेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सबसे पहले मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करहल स्थित घिरोर में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर कानपुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शाम चार बजे वो उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे. वहीं उनका राजधानी लखनऊ में भी कार्यक्रम है. इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज सूबे में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह जालौन के माधवगढ़ में रैली करेंगे तो कानपुर में समाजवादी विजय यात्रा निकालने के अलावा उन्नाव के मोहान में शाम 4 बजे रैली करेंगे. इसके इतर आज वो पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी चुनाव प्रचार करेंगे.
वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में रहेंगे. वह शाम 5 बजे आलमबाग अवध चौराहा, 6:30 बजे राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट में पार्टी के निर्धारित चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मऊरानीपुर (झांसी), मेहरौनी (ललितपुर), ऊंचाहार (रायबरेली) में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन मे जनसभा को संबोधित करेंगे.