लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली में वह चार जिलों की 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे. कासगंज की सदर विधानसभा और अमांपुर, पटियाली विधानसभा, एटा की मारहरा और एटा सदर, अलीगंज विधानसभा, बदायूं की दातागंज, शेखुपुर विधानसभा और फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा के कार्यकर्ता व समर्थक भी रैली में पहुंचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूं के वजीरगंज और दातागंज इलाके में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार व जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वो बिल्सी और बिसौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम शाहजहांपुर के कांट और फिर पटियाली, कासगंज के लिए रवाना होंगे.
इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज रामपुर में चुनाव प्रचार करेंगे तो सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमरोहा में होंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज राजधानी लखनऊ में होंगी. साथ ही वो अन्य किसी जिले में प्रचार के लिए जा सकती हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.