लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के दौरान लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी करेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे इसे जारी किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.
इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस व प्रचार करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज मथुरा में जनसंपर्क और आगरा में रोड शो करेंगी.