लखनऊ: लखनऊ: सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यूपी भाजपा नेतृत्व ने आज पार्टी के घोषणापत्र जारी करने के निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी करने वाले थे, लेकिन लता मंगेशकर के निधन के कारण पार्टी ने उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अमरोहा के साथ ही बागपत के चमरावल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज बागपत के दोघट में जनसभा करेंगी. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में प्रचार करेंगे. इसके बाद वो राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे. वहीं, पीएम मोदी आज पश्चिम यूपी के आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के 21 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - 5 साल में 10 गुना बढ़ी राजा भैया की संपत्ति, पत्नी करोड़पति तो बच्चे बने लखपति