लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के समर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गाजियाबाद में पांचवां दौरा होगा. मुख्यमंत्री यहां मोदीनगर विधानसभा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इससे पहले लोनी को छोड़कर मुख्मयंत्री साहिबाबाद, गाजियाबाद और मुरादनगर विधानसभा में मतदाता संवाद कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी लोनी विधानसभा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के साथ साहिबाबाद में घर-घर संपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे. मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित आरएन रिसोर्ट में दोपहर तीन बजे संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों से संवाद करने के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री आज मेरठ में भी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सरधना और मेरठ में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजधानी लखनऊ और मैनपुरी में प्रचार करेंगे.