लखनऊ: अनलॉक-1 में पेट्रोल और डीजल के दामों में हर दिन वृद्धि हो रही है. इसका साफ असर सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में देखा जा सकता है. इन सभी के दामों में हर दिन वृद्धि हो रही है. जब लॉकडाउन लागू हुआ था तब जिला प्रशासन ने शहरवासियों को उचित दामों पर सब्जियों, फलों और अनाज को उपलब्ध कराया था. अब इनके दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
अनलॉक-1 में भी शहरवासियों को सभी सामान उचित दामों पर मिले इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए थे कि हरसंभव रियायतें दी जाएं. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की और निर्देश दिए कि कोई भी सामान ज्यादा दामों पर न बेचे जाएं.
आज लखनऊ में सब्जियों, फलों और अनाज के दामों पर डालिये एक नजर-