लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अब कुछ महीने शेष रह गए हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टियों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए रैलियां और दौरे लगातार कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर, वाराणसी, गोंडा और बलरामपुर का दौरा करेंगे.
सीएम योगी आज कई जिलों का करेंगे दौरा, अखिलेश यादव हरदोई में करेंगे जनसभा को संबोधित
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.
राजनीतिक हलचल.
इसे भी पढ़ें-बर्निंग ट्रेन में सवार यात्रियों ने सुनाई खौफनाक मंजर की दास्तां, आप भी सुनें...
- सीएम योगी आदित्यनाथ आज मैजापुर चीनी मिल में 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 पर चीनी मिल परिसर में बनने वाले एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करेंगे. 27 सेक्टर में बनने जा रहे इतना प्लांट जिस की उत्पादन क्षमता 350 किलोमीटर है. यहां से एथेनॉल बनने के बाद विभिन्न तेल कंपनियों को भेजा जाएगा.
- इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को जौनपुर में क्षेत्रीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेंगे.
- वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज सुबह 9 बजे लखनऊ पहुंचेंगी. इसके बाद लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना होंगी और 11.45 बजे पहुंचेंगी. 12 बजे डीएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके बाद 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगी और यहां विश्वैश्वरैया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में करेंगी शिरकत. स्मृति ईरानी 5.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हरदोई में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह आज लखनऊ में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप