उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का आज मेरठ दौरा, कासगंज जा सकती हैं प्रियंका गांधी - लखनऊ ताजा खबर

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

यूपी की राजनीतिक हलचल
यूपी की राजनीतिक हलचल

By

Published : Nov 11, 2021, 8:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानि आज मेरठ दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह टोक्यो पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में जनसभा करेंगे.

सीएम योगी आज मेरठ में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मेरठ पहुंचेंगे. और यहां टोक्यो पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम मेरठ के सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगा.

सीएम योगी

कासगंज जा सकती हैं प्रियंका गांधी
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीति पूरी तरह तेज हो गई है. कासगंज की घटना को लेकर सूबे के राजनीति में एक बार फिर उबाल देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के कासगंज का दौरा कर सकती हैं. वहीं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां मानवाधिकार नाम की कोई चीज नहीं बची है.

प्रियंका गांधी

अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर में
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 11 नवंबर यानी आज मुजफ्फरनगर में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस महासम्मेलन की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकारियों, सपा व कश्यप नेताओं ने बुधवार को सभा व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. महासम्मेलन की सफलता के लिए कश्यप व सपा नेता जी-जान से जनसंपर्क में जुटे हैं.

अखिलेश यादव

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह आज गोरखपुर और संतकबीरनगर में
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह आज गोरखपुर और संतकबीरनगर में रथ यात्रा के कार्यक्रम में रहेंगे.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने श्रीकृष्ण मंदिर में किया दर्शन, बोले- ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज वाराणसी में
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को वाराणसी जाएंगे. जहां पर वह भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र देंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details