लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में रहेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज मुरादाबाद में रहेंगे.
सीएम योगी आज वाराणसी में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी में होंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे. सोमवार सुबह 6 बजे से काशी विश्वनाथ मंदिर में पंडितों द्वारा प्राण प्रतिस्ठा की पूजा शुरू होगी. सीएम योगी 9:30 से 10:15 तक प्राण प्रतिष्ठा पूजन में हिस्सा लेंगे. पूजन के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 10:30 बजे सीएम पहुंचेंगे.
इसके बाद सीएम योगी अखिल भारतीय संत समिति और काशी विद्वत परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद को 10:30 से 11:45 तक संबोधित करेंगे. साथ ही मूर्ति स्थापना का प्रसाद वितरण भी करेंगे. सिगरा में कार्यक्रम के बाद सीएम चौका घाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक संकुल में 12:00 से 1:00 बजे तक बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. काशी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीएम योगी गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.