उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आज की राजनीतिक हलचल: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का मेगा शो, मुरादाबाद में रहेंगे योगी...

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते आज सीएम योगी मुरादाबाद जाएंगे. जहां पर वह पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होगें. वहीं इसके अलावा आज कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा का समापन है, साथ ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे.

यूपी में आज की राजनीतिक हलचल
यूपी में आज की राजनीतिक हलचल

By

Published : Nov 1, 2021, 7:40 AM IST

मुरादाबाद: सीएम योगी आज मुरादाबाद आएंगे. वह करीब सवा दो घंटे यहां रहेंगे. इस दौरान वे डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा वे पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1008 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपेंगे.

मुख्यमंत्री लखनऊ से राजकीय विमान से सोमवार की सुबह मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे.वहां से कार द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सवा नौ बजे पुलिस अकादमी पहुंच कर वहां 2017 बैच के प्रदेश को मिलने वाले 72 नए डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की बतौर मुख्य अतिथि सलामी लेंगे. कोच डायरेक्टर एवं अकादमी के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें 18 महिला डिप्टी एसपी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अकादमी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. चेकिंग के बाद ही लोग ग्राउंड में दाखिल हो सकेंगे. अकादमी में मुख्यमंत्री पासिंग आउट परेड के डिप्टी एसपी व मौजूद अन्य लोगों को संबोधित भी करेंगे. यहां करीब एक घंटे तक सीएम रुकेंगे.

इसके बाद वह पुलिस लाइन वापस जाएंगे. जहां एमडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वहां एमडीए द्वारा तैयार अपनी तीन योजनाओं के 1008 प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर 10 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपेंगे. इस दौरान उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा का समापन
वहीं इसके अलावा आज कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा का समापन है. इस प्रतिज्ञा यात्रा शुरूआत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से की थी. इस यात्रा का मकसद प्रदेश के कोने-कोने तक कांग्रेस को पहुंचाना है.

प्रियंका गांधी

इसे भी पढ़ें-एक नवंबर को खत्म होगी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राएं, रायबरेली में हिस्सा ले सकती हैं प्रियंका

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चल रही कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राएं एक नवंबर को संपन्न हो रही हैं. वाराणसी से रायबरेली के बीच जो प्रतिज्ञा यात्रा सोमवार को पूर्ण होगी, उसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पहुंच सकती हैं. प्रतिज्ञा यात्राओं की जिम्मेदारी कांग्रेस के बड़े नेताओं को सौंपी गई थी. इनमें प्रमोद तिवारी, राजेश मिश्रा, पीएल पुनिया, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप जैन आदित्य समेत अन्य कई नेता शामिल थे.

सचिन पायलट

सचिन पायलट का लखनऊ दौरा
वहीं आज 1 नवंबर को कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश पीसीसी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details