उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दौरे के दूसरे दिन आज कानपुर में हुंकार भरेंगे जेपी नड्डा, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

यूपी दौरे के दूसरे दिन आज कानपुर में हुंकार भरेंगे जेपी नड्डा
यूपी दौरे के दूसरे दिन आज कानपुर में हुंकार भरेंगे जेपी नड्डा

By

Published : Nov 23, 2021, 7:51 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज यूपी दौरे के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं, इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नड्डा के साथ मौजूद रहेंगे.

यूपी दौरे के दूसरे दिन आज जेपी नड्डा कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होंगे शामिल, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के 23 नवंबर को होने वाले कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आएंगे.

जेपी नड्डा और सीएम योगी

भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार दोनों नेता लखनऊ से सुबह 10:20 बजे अमौसी एयरपोर्ट से चलकर 10:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

1- कानपुर सुबह 9:45 पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय लखनऊ से चलकर 10:15 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे.
2- यहां से 10:20 पर विशेष विमान के द्वारा चलकर उनका आगमन कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर 10:40 पर होगा.
3- वहां से चलकर वह बाबा नामदेव गुरुद्वारा, सब्जी मंडी किदवई नगर में 11:15 बजे पहुंचेंगे. नड्डा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और सिख समाज द्वारा उनको सिरोपा भेंट किया जाएगा.
4- उसके बाद 11:45 पर उनका आगमन बीजेपी के नए क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता मौरंग मंडी में प्लाट संख्या 02, डब्लू ब्लॉक, जूही, साकेतनगर में होगा, जहां पर वह नए क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर, नारियल फोड़कर और दिया जलाकर उद्घाटन करेंगे. साथ ही साथ अन्य सात जिलों के कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे.
5- 12:15 बजे से 1:00 तक उनके भोजन का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है.
6- उसके बाद वह लगभग 1:10 बजे रेलवे मैदान निराला नगर में जाएंगे जहां पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
7- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 3:00 बजे वह रेलवे मैदान से चलकर 3:20 पर चकेरी एयरपोर्ट कानपुर पहुंचेंगे. जहां से विशेष विमान के द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हरसंभव कोशिश में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के तमाम नेता एक के बाद एक दौरा कर माहौल बनाने में जुटे हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वो लखनऊ और गोरखपुर में थे और आज कानपुर पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जेपी नड्डा का यूपी दौरा, आज कानपुर के बूथ अध्यक्षों को देंगे सियासी मंत्र

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह कल लखनऊ में रहेंगे
प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ में ही रहेंगे.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह

अखिलेश यादव लखनऊ में
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखनऊ में ही रहने की सूचना है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details