लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में बयानबाजियां तेज हो चली है. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी की राजनीति में जिन्ना ने दस्तक दे दी है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव को नारको टेस्ट कराने की नसीहत दे डाली. चुनावी मौसम और इस बयानबाजियों के इस दौर में सूबे में सियासी हलचल तेज रहने वाली है. कोई नेता बैठक कर रहा है तो कोई रैलियों के लिए हुंकार भर रहा है. तो आइए जानते हैं कि आज कौन सा नेता कहां पहुंच रहा है.
मोदी संग मंथन
बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में होनी है, जिसको लेकर यूपी के बड़े नेता होंगे वर्चुअल शामिल होंगे. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के 80 नेता शामिल होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर तीन बजे समाप्त होगी. इस बैठक का स्थान एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर है.
80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से नरेंद्र मोदी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा राजनाथ सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दारा सिंह चौहान, संजीव बालियान और डॉ. अनिल जैन (सांसद), स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही ब्रजेश पाठक (विधायक) शामिल होंगे. इस बैठक में यूपी के अधिकांश नेता वर्चुअल शामिल होंगे.
सीएम योगी