उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज अंबेडकरनगर में गरजेंगे अखिलेश तो बीजेपी नेता मोदी संग करेंगे मंथन - kanpur

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में बयानबाजियां तेज हो चली है. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी की राजनीति में जिन्ना ने दस्तक दे दी है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव को नारको टेस्ट कराने की नसीहत दे डाली. चुनावों को लेकर सूबे में सियासी हलचल तेज रहने वाली है, तो जानते हैं कि आज कौन सा नेता कहां पहुंच रहा है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत

By

Published : Nov 7, 2021, 8:32 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में बयानबाजियां तेज हो चली है. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी की राजनीति में जिन्ना ने दस्तक दे दी है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव को नारको टेस्ट कराने की नसीहत दे डाली. चुनावी मौसम और इस बयानबाजियों के इस दौर में सूबे में सियासी हलचल तेज रहने वाली है. कोई नेता बैठक कर रहा है तो कोई रैलियों के लिए हुंकार भर रहा है. तो आइए जानते हैं कि आज कौन सा नेता कहां पहुंच रहा है.

मोदी संग मंथन

बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में होनी है, जिसको लेकर यूपी के बड़े नेता होंगे वर्चुअल शामिल होंगे. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के 80 नेता शामिल होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर तीन बजे समाप्त होगी. इस बैठक का स्थान एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर है.

मोदी संग मंथन

80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से नरेंद्र मोदी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा राजनाथ सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दारा सिंह चौहान, संजीव बालियान और डॉ. अनिल जैन (सांसद), स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही ब्रजेश पाठक (विधायक) शामिल होंगे. इस बैठक में यूपी के अधिकांश नेता वर्चुअल शामिल होंगे.


सीएम योगी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम ने के साथ बैठक करेंगे साथ ही चुनावी रणनीति पर भी विचार विमर्श करेंगे.

सीएम योगी

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अंबेडकर नगर के दौरे पर रहेंगे. वह अंबेडकरनगर में बड़ी रैली को करेंगे संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव

शिवपाल सिंह यादव

वहीं आज प्रसपा अध्यक्ष कानपुर में सामाजिक परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं. गौर करें तो सूबे में आज का दिन भी सियासी सरगर्मी से भरा होने वाला है.

शिवपाल सिंह यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details