उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा मेट्रो का आज पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद - लखनऊ ख़बर

पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर को दिल्ली से वर्चुअल तरीके से 'आगरा मेट्रो परियोजना' का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे.

आगरा मेट्रो का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
आगरा मेट्रो का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

By

Published : Dec 7, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 6:59 AM IST

आगराः 'आगरा मेट्रो परियोजना' का आज पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे. वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम आगरा के पीएसी मैदान में होगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के मुताबिक यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगी. योगी सरकार का दावा है कि दो साल में आगरा मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जायेगा. शहर के अलग-अलग दो कॉरिडोर के रेलवे ट्रैक पर सन 2025-26 तक मेट्रो दौड़ने लगेंगी.

आगरा मेट्रो का शिलान्यास आज

सीएम का कार्यक्रम

डीएम प्रभु नारायण सिंह के मुताबिक आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सीएम योगी का राजकीय वायुयान आगरा के खेरिया स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगा. इसके बाद सीएम योगी कार से पीएसी मैदान आएंगे. यहां पर सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी के वर्चुअल शिलान्यास के बाद लोगों को सीएम योगी पीएसी ग्राउंड पर संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी दोपहर 12.45 बजे राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
यहां से होगी मेट्रो के काम की शुरूआत
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास होते ही सबसे पहले फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने ताजपूर्वी गेट स्टेशन का निर्माण शुरू होगा. यहां पर सीएम आधारशिला रख सकते हैं. यहां पर मशीनों से पिलर खड़े करने के लिए खुदाई शुरू होगी.
10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव का कहना है कि मेट्रो से आगरा के पर्यटन को फायदा होगा. यहां के सभी प्रमुख स्मारकों तक मेट्रो की कनेक्टिविटी रहेगी. पर्यटक एक स्मारक से दूसरे पर आसानी से पहुंच सकेंगे. यातायात समस्या के साथ पर्यावरण बेहतर होगा. तीन से पांच साल तक मेट्रो कार्य में 8 से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

Last Updated : Dec 7, 2020, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details