उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दामों की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी देखने को मिली है.

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी.

By

Published : Sep 20, 2019, 7:50 AM IST

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 74.62 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 66.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रदेश में पेट्रोल के दामों में 27 से 28 पैसे की बढ़ोतरी तो वहीं डीजल के दामों में 28 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसे भी पढें-बुलंदशहर में पेट्रोल पंप पर जमकर चले डंडे-लाठी, देखें वीडियो

पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी

शहर पेट्रोल डीजल
लखनऊ ₹ 74.62 (+0.27) ₹ 66.45 (+0.28)
प्रयागराज ₹ 74.69 (+0.27) ₹ 66.55 (+0.29)
आगरा ₹ 74.51 (+0.28) ₹ 66.28 (+0.28)
एटा ₹ 74.64 (+0.27) ₹ 66.45 (+0.29)
कानपुर ₹ 74.46 (+0.28) ₹ 66.25 (+0.28)
बरेली ₹ 74.72 (+0.27) ₹ 66.56 (+0.28)
गोरखपुर ₹ 74.68 (+0.28) ₹ 66.51 (+0.28)
कुशीनगर ₹ 74.76 (+0.27) ₹ 66.61 (+0.29)
रामपुर ₹ 75.33 (+0.34) ₹ 67.80 (+0.28)
फतेहपुर ₹ 75.55 (0.00) ₹ 65.52 (0.00)

ABOUT THE AUTHOR

...view details