लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिलता है. फिलहाल बीते दो दिनों से बाजार में सुस्ती रहने से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (1 दिसंबर) भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. इससे पहले 29 नवंबर को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला था. इस तरह से लखनऊ में आज भी पेट्रोल का भाव 82.51 रुपये लीटर जबकि डीजल 72.72 रुपये प्रति लीटर के भाव से ही बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल- 82.27 रुपये, डीजल- 72.41 रुपये लीटर, वाराणसी में पेट्रोल- 83.08 रुपये, डीजल- 73.38 रुपये लीटर और कानपुर में पेट्रोल- 82.23 रुपये, डीजल- 72.39 रुपये लीटर है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में मिली राहत, यहां देखें आज के रेट्स - lucknow news
उत्तर प्रेदश की राजधानी लखनऊ समेत सभी शहरों में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि इससे पहले 29 नवंबर को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव देखने को मिला था.
पेट्रोल-डीजल के दाम.
यहां जानिए, आज पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर में)
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर) |
लखनऊ | 82.51 (0.00) | 72.72 (+0.00) |
कानपुर | 82.23 (0.00) | 72.39 (+0.00) |
नोएडा | 82.59 (0.00) | 72.80 (0.00) |
वाराणसी | 83.08 (0.00) | 73.38 (0.00) |
प्रयागराज | 82.43 (0.00) | 72.64 (0.00) |
आगरा | 82.27 (+0.00) | 72.41 (+0.00) |
गाजियाबाद | 82.43 (+0.00) | 72.61 (+0.00) |
मथुरा | 81.99 (+0.00) | 72.08 (+0.00) |
पीलीभीत | 82.83 (+0.00) | 73.08 (+0.00) |
रायबरेली | 82.81 (+0.00) | 73.38 (+0.00) |
बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे से बढ़ी या कम हुई कीमतों को बाजार में लागू करती हैं. इसकी जानकारी आप SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.