लखनऊ:देश की प्रमुख तेल कंपनियों की ओर से बुधवार, 13 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल (PETROL AND DIESEL) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. बता दें कि आज भी देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं, राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 105.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.81 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल आज कितना हुआ महंगा, यहां चेक करें राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों में Fuel की नई कीमत - PETROL AND DIESEL
देश की प्रमुख तेल कंपनियों की ओर से बुधवार, 13 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल (PETROL AND DIESEL) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. बता दें कि आज भी देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं, राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 105.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.81 रुपये प्रति लीटर है.
Diesel Petrol Price Petrol Diesel Price Today Today Petrol and diesel price Lucknow latest news etv bharat up news PETROL AND DIESEL Petrol Diesel Price UP