लखनऊ:आज से ज्येष्ठ माह के 'बड़ा मंगल' की शुरुआत हुई है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिर पहुंचते हैं और बड़े ही धूमधाम से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन का असर ज्येष्ठ माह के 'बड़ा मंगल' पर भी दिखा. राजधानी लखनऊ में मंदिर में एक भी भक्त नजर नहीं आए.
बता दें कि अवध प्रांत में ज्येष्ठ के 'बड़ा मंगल' का विशेष महत्व है. बड़ा मंगल पर बड़े धूमधाम से हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग यहां बड़ी संख्या में नहीं पहुंचे.
महीने भर होता है भंडारे का आयोजन
बड़ा मंगल पर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की प्रथा सदियों से चली आ रही है. लखनऊ के आसपास के शहरों की अगर बात की जाए तो यहां भी धूमधाम से बड़ा मंगल की शुरुआत होती है. इसके तहत महीने तक भंडारे का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल में इस बार सभी मंदिर सूने पड़े हैं.