सब्जियों के दाम में आया उछाल, बिगड़ा खाने की थाली का जायका - lucknow news
राजधानी लखनऊ मंगलवार को फलों और सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव जारी है. जानिए, आज राजधानी की मंडियों में क्या है सब्जियों और फलों के दाम...
सब्जियों में आया उछाल
By
Published : Jul 6, 2021, 10:30 AM IST
लखनऊ: राजधानी की मंडियों में मंगलवार को सब्जियों के दामों में उछाल आया है. टमाटर, परवल, लौकी तरोई और कददू के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. सब्जी विक्रेता नूर मोहम्मद का कहना है कि सब्जियों की आवक कम होने से दाम बढ़े हैं.