लखनऊ:डिफेंस एक्सपो-2020 में शुक्रवार को बिजनेस मीटिंग्स खत्म हो गई. सामान्य लोगों को डिफेंस एक्सपो में बुलाने के लिए योजना के तहत प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है. इससे आम जनता आर्मी और एयरफोर्स का लाइव डेमो देख सकती है. वृंदावन योजना सेक्टर-15 के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ वासियों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. इसके लिए यात्री को साथ में आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा.
देख सकेंगे लाइव शो
वृंदावन योजना सेक्टर-15 में बिजनेस मीटिंग खत्म हो गई है. दो दिन के लिए आम पब्लिक को डिफेंस एक्सपो में प्रवेश निशुल्क रखा गया है. इसमें दर्शक एयरफोर्स और सेना के लाइव डेमो के साथ रिवर फ्रंट पर नेवी शो का आनंद ले सकेंगे. दर्शकों के लिए वृंदावन में स्टेटस डिस्प्ले भी है. यहां अत्याधुनिक हथियार, मिसाइलें और उपकरण लगाए गए हैं.
वृंदावन योजना में आज के कार्यक्रम
- पहला शो दोपहर 12:00 से 12:45 तक.
- दूसरा शो दोपहर 3:30 से शाम 4 बजे तक.