उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आज से डिफेंस एक्सपो में दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री - डिफेंस एक्सपो 2020 में दर्शकों को मिलेगा प्रवेश मुफ्त

राजधानी लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो-2020 में अंतिम के दो दिन आम जनता के लिए प्रवेश फ्री किया गया है. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो 2020 में दर्शकों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश.

By

Published : Feb 8, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:51 AM IST

लखनऊ:डिफेंस एक्सपो-2020 में शुक्रवार को बिजनेस मीटिंग्स खत्म हो गई. सामान्य लोगों को डिफेंस एक्सपो में बुलाने के लिए योजना के तहत प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है. इससे आम जनता आर्मी और एयरफोर्स का लाइव डेमो देख सकती है. वृंदावन योजना सेक्टर-15 के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ वासियों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. इसके लिए यात्री को साथ में आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा.

डिफेंस एक्सपो 2020 में दर्शकों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश.

देख सकेंगे लाइव शो
वृंदावन योजना सेक्टर-15 में बिजनेस मीटिंग खत्म हो गई है. दो दिन के लिए आम पब्लिक को डिफेंस एक्सपो में प्रवेश निशुल्क रखा गया है. इसमें दर्शक एयरफोर्स और सेना के लाइव डेमो के साथ रिवर फ्रंट पर नेवी शो का आनंद ले सकेंगे. दर्शकों के लिए वृंदावन में स्टेटस डिस्प्ले भी है. यहां अत्याधुनिक हथियार, मिसाइलें और उपकरण लगाए गए हैं.

वृंदावन योजना में आज के कार्यक्रम

  • पहला शो दोपहर 12:00 से 12:45 तक.
  • दूसरा शो दोपहर 3:30 से शाम 4 बजे तक.

गोमती रिवर फ्रंट पर कार्यक्रम

  • पहला शो दोपहर 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक.
  • दूसरा शो दोपहर 2:15 से शाम 5:30 बजे.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 18 लाख रुपये का सोना

डिफेंस एक्सपो-2020 में शुक्रवार के दिन जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस दौरान तकरीबन 15 हजार दर्शकों ने एयर शो का लुत्फ उठाया. वहीं सीटें फुल होने के बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा.

Last Updated : Feb 8, 2020, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details