कोरोना के कहर के बीच UP में 4 PCS अधिकारियों का तबादला - up pcs officers transfer
17:52 April 02
चारों अधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित किए गए पदों पर चार्ज लेने को कहा गया
लखनऊ:योगी सरकार ने चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. पीसीएस अफसर पुष्पराज सिंह को उप-निदेशक मंडी परिषद मुख्यालय लखनऊ से अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल आगरा के पद पर तैनाती दी गई है. मंजू लता को अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल आगरा से आयुक्त कार्यालय आगरा मंडल आगरा से सम्बद्ध कर दिया है.
वहीं योगेंद्र कुमार को उप आवास आयुक्त आगरा से अपर जिलाधिकारी आगरा और रमेश चंद्र को अपर जिलाधिकारी आगरा से अपर आयुक्त मिर्जापुर मंडल मिर्जापुर के पद पर तैनात किया गया है. इन अधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित किए गए पदों पर चार्ज लेने को कहा गया है.