लखनऊ:बसपा सरकार में मंत्री रहे घुरा राम सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. पूर्व मंत्री घुरा राम के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर इस संबंध में होर्डिंग भी लगाई थी.
अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री घुरा राम - लखनऊ समाचार
बसपा सरकार में मंत्री रह चुके घुरा राम सोमवार को सपा का दामन थाम लिया. बता दें कि नीरज शेखर के जाने के बाद सपा बलिया से एक मजबूत नेता की तलाश कर रही थी और घुरा राम की बलिया जिले के बड़े नेताओं में गिनती होती है.
अखिलेश यादव के साथ लगे पूर्व मंत्री घुरा राम के पोस्टर.
इसे भी पढ़ें:-संत रविदास के अनुयायियों को तुरंत जेल से रिहा करे सरकार: अखिलेश यादव
- समाजवादी पार्टी बलिया में अपना जनाधार मजबूत करने में जुट गई है.
- इसी कड़ी में सपा बसपा सरकार में मंत्री रहे घुरा राम को पार्टी में शामिल किया है.
- घुरा राम बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.
- घुरा राम भाजपा के समर्थन से बनी बसपा की मायावती सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
- मायावती ने उन्हें राज्यमंत्री स्वास्थ्य बनाया था.
- घुरा राम को बसपा के बलिया क्षेत्र के नेताओं में प्रमुख तौर पर गिना जाता है.
- सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर घुरा राम के समर्थकों की ओर से होर्डिंग लगाई गई थी.
- होर्डिंग में उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी गई थी.
- ओम प्रकाश यादव की ओर से लगाई गई इस होर्डिंग में घुरा राम के सपा में शामिल होने पर बधाई दी गई है.
Last Updated : Aug 26, 2019, 1:02 PM IST