उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेसी नेता संजय सिंह आज थामेंगे भाजपा का दामन - संजय सिंह आज बीजेपी में होंगे शामिल

पूर्व कांग्रेसी नेता संजय सिंह आज भाजपा का दामन थाम लेंगे. बता दें कि पिछले दिनों संजय सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. संजय सिंह अपने समर्थकों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.

संजय सिंह.

By

Published : Aug 18, 2019, 1:09 PM IST

लखनऊ: पिछले दिनों राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देने वाले अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह आज यूपी बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा का दामन थाम लेंगे. इसके अलावा वह अपने समर्थकों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ और सुरेंद्र नागर भी आज यूपी बीजेपी मुख्यालय पर सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण करेंगे और यह लोग भी अपने समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. अभी पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने भी समाजवादी पार्टी की राज्यसभा से सदस्यता इस्तीफा दिया था. इसके बाद यह लोग दिल्ली में बीजेपी में शामिल भी हो गए थे, लेकिन अब यह लोग बीजेपी के सक्रिय सदस्य के रूप में आज उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करेंगे और अपने समर्थकों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाएंगे.

अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह इससे पहले राम मंदिर आंदोलन के समय भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और बाद की परिस्थितियों को देखते हुए वह बीजेपी छोड़कर कांगेस पार्टी में वापसी किए थे. गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे संजय सिंह एक बार फिर भाजपा में वापस आ रहे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे संजय सेठ और सुरेंद्र नागर भी बीजेपी के सक्रिय सदस्य के रूप में आज शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details