उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में कोरोना के 1378 नए मरीज मिले, छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का संकट गहराया

By

Published : Apr 17, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:21 AM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना सम्भलता नहीं दिख रहा है. हर रोज मरीजों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. ऐसे में इलाज की व्यवस्था चरमरा गई हैं. मरीज घर पर तड़प रहे हैं. शनिवार को लखनऊ में 1378 नये मरीज मिले हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप
कोरोना वायरस का प्रकोप

लखनऊ : यूपी के 75 जनपदों में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे, जबकि इस साल 14 अप्रैल को 20,510 मरीज पाए गए. वहीं, 16 अप्रैल को सभी रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में 27 हजार 426 नये मरीज मिले, जबकि 103 मरीजों की मौत हो गई है. स्थिति यह है कि मार्च को राज्य में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं 16 अप्रैल को बढ़कर 1 लाख 50 हजार 676 हो गए हैं. जिले में शनिवार को 1378 नये मरीज मिले हैं.

कोरोना महामारी के कारण, लखनऊ में हालात बदतर हो गए हैं. करीब 12 में से 8 निजी लैब बंद हैं. कोरोना संक्रमण की जांच भी नहीं हो पा रही है. कम लैब होने से मरीजों की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिल पा रही है. साथ ही होम आईसोलेशन के मरीजों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर (बी टाइप) का बाजार में संकट है. मरीज घरों में इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं.

कैसे बढ़ा प्रकोप, जानिए आंकड़ों से-

अप्रैल माह मरीज मौत
4 4164 31
5 3,999 13
6 5,928 30
7 6,023 40
8 8,490 39
9 9,695 37
10 12,787 48
11 15,353 67
12 13,685 72
13 18,021 85
14 20,510 68
15 22,429 104
16 27,426 103

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 6598 संक्रमित मिले और 35 की मौत



दूसरी बार में मास्क का 10 हजार तक जुर्माना

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित प्रसाद के मुताबिक, राज्य में करोना बहुत ही तीव्र गति से फैल रहा है. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाएगा. पहली बार में मास्क न लगाने पर 500 के बजाय एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं, दूसरी बार मास्क न लगाने पर 10,000 जुर्माने तक का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details