उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका से हुई बदसलूकी की जानकारी राज्यपाल को देगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल - congress delegation will meet governor anandibane patel

कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में प्रियंका गांधी से हुई बदसलूकी के बारे राज्यपाल को अवगत कराएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

etv bharat.
प्रियंका गांधी.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:10 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेगा. प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक हालात से राज्यपाल को अवगत कराने के साथ ही यह प्रतिनिधिमंडल उन्हें शनिवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ पुलिस और प्रशासन के दुर्व्यवहार की जानकारी भी देगा .

राज्यपाल से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने सुबह 11:00 बजे मुलाकात का समय दिया है. अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में उनसे मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक व वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव रमेश कुमार शुक्ला और लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान समेत अन्य नेता उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-रायबरेली: प्रियंका के बाद राहुल ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की करने का आरोप

प्रतिनिधिमंडल जहां राज्यपाल को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक हालत की जानकारी देगा वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और प्रदर्शनकारियों के साथ की गई कार्रवाई की जानकारी भी साझा करेगा. इसके अलावा राज्यपाल को यह भी बताया जाएगा कि किस तरह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जब पीड़ित परिवारों से मिलने जाती हैं तो उन्हें पुलिस-प्रशासन की ओर से जबरन रोकने की कोशिश की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details