लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर और महाराजगंज जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी दोनों जिलों की कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. वह कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
आज गोरखपुर और महराजगंज के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर और महाराजगंज के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
सीएम योगी.
गोरखपुर में प्रेस क्लब के निर्माण की समीक्षा करेंगे
- सीएम योगी 18 अगस्त को सुबह 11:35 बजे महराजगंज में चिकित्सा परामर्श केंद्र में लाभार्थियों से भेंट करेंगे.
- 11:45 बजे आईटीवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करेंगे.
- सीएम योगी गोरखपुर में दोपहर 01:15 बजे श्री सूर्य कुंडधाम मंदिर में दर्शन एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
- दोपहर 02:45 बजे गोरखपुर में सूचना प्रेस क्लब के निर्माण की समीक्षा करेंगे.
- सीएम गोरखपुर के जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर और आज़मगढ़ के नोडल अधिकारियों के साथ भूमि क्रय की प्रगति के संबंध में बैठक करेंगे.
- सीएम योगी दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर में औद्योगिकीकरण के लिए यूपीडा द्वारा भूमि के क्रय और अधिग्रहण के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के संबंध में बैठक करेंगे.
- 04:00 बजे गोरखपुर की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे.
- शाम 7:00 बजे कुशीनगर की कानून-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे.