लखनऊ: सीएम योगी आदित्यानाथ आज सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचकर पुलिस हेडक्वार्टर का उद्घाटन करेंगे. वहीं इससे पहले गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जहां वो मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करेंगे.
यह भी पढ़ें:- इस मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना, जानिए पूजा की विधि और महत्व
आज सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस हेडक्वॉर्टर का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी - आज छात्रों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज लखनऊ के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान जहां वो पुलिस हेडक्वार्टर का उद्घाटन करेंगे, वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करेंगे.
सीएम योगी
कई महीनों से टल रहा था मुख्यालय का उद्घाटन
- पिछले कई महीने से पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन टल रहा था.
- समय के अभाव में नहीं हो पा रहा था पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन.
- आज शाम चार बजे गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय का शुभारंभ करेंगे.
- सुबह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
- समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मान प्रदान करेंगे.