उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आज देवरिया और जौनपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे CM योगी

By

Published : Oct 31, 2020, 12:21 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 10:26 AM IST

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव में सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह देवरिया और जौनपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 31 अक्टूबर को देवरिया में सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी व जौनपुर में मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी मनोज सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

यूपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दोपहर 12:25 बजे राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में पार्टी प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:05 बजे सिकरारा बाजार चौराहे पर नजदीक का बगीचा जौनपुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो नवंबर को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी सीतामढ़ी, वाल्मीकि नगर और रक्सौल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों में से केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं, जिन्हें बिहार के चुनाव में पार्टी नेतृत्व ने स्टार प्रचारक के रूप में लगाया है. मुख्यमंत्री योगी की सभाओं की डिमांड भी है. बड़ी संख्या में एनडीए के प्रत्याशियों ने सीएम योगी की सभाओं की मांग की है. उनकी मांग के आधार पर ही पार्टी ने सीएम योगी की सभाएं निर्धारित की हैं.

जौनपुर मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में गरजेंगे योगी

बता दें, जौनपुर मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 3 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिकरारा थाना क्षेत्र के ताहिरपुर स्थित मैदान में जनसभा कर वोट मांगने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के पहले मल्हनी विधानसभा में तीन बड़ी योजनाओं का सौगात दिए थे, उसके बाद यह योगी आदित्यनाथ की दूसरी सभा है.

उपचुनाव में मल्हनी विधानसभा से 16 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है. मल्हनी विधानसभा में दो बार समाजवादी पार्टी के पारसनाथ यादव को जीत हासिल हुई है. यादव बहुल क्षेत्र होने के कारण इसे सपा का गढ़ भी माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है. इसके लिए यहां पर कैबिनेट मंत्री राज्यमंत्री एवं संगठन के पदाधिकारी पिछले एक महीना से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के इस जनसभा से काफी उम्मीदें हैं.

Last Updated : Oct 31, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details