उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा भाजपा का 'प्रबुद्ध सम्मेलन', सीएम योगी समेत बड़े नेता संभालेंगे कमान - lucknow news

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन 5 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. रविवार को प्रदेश के 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है.

prabuddha varg sammelan
prabuddha varg sammelan

By

Published : Sep 5, 2021, 7:39 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन 5 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. रविवार को प्रदेश के 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (वाराणसी) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रयागराज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (अयोध्या), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में रविवार को आयोजित किये जा रहे सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ये नेता भी करेंगे संबोधित
प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मथुरा में, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर अलीगढ़ में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चौधरी गोरखपुर में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 6 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन पार्टी करेगी.

योजनाओं की होगी चर्चा
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के माध्यम से पार्टी संवाद करेगी. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से जनता के लिए किये जा रहे कार्यों, जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों व लोककल्याणकारी कार्यों की चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details